नोएडा: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता रहे एल्विश यादव को रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत ने एल्विश को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नोएडा की लुक्सर जेल भेज दिया है. बता दें कि एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी आयोजित कर सांपों के जहर का कारोबार करता है. उसके ऊपर रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने को लेकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल ने एफआईआर दर्ज कराया था.
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में पेश किया. जिसके बाद आदलट ने फैसला सुनाते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी और इस दौरान 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस की टीम को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे.