रांची: राजधानी में आंधी का कहर, आम आदमी को हुई बिजली की परेशानी हुई बत्ती गुल

रांची: रांची में हो रहे लगातार तीन दिन से बारिश की वजह से आम आदमी को बिजली की समस्या का सामना करना पद रहा है | जबकि शहर के VVIP इलाको में तेज हवा और बारिश के बाद भी बत्ती गुल नहीं हो रही है | शहर में आज तक अंडरग्राउंड बिजली का काम पूरा नहीं हो सका है। रोजाना शाम में आंधी-पानी से शहर कुछ देर के लिए ठहर जा रहा है। बुधवार को पांच बजे के आसपास जोरदार बारिश हुई। इसके बाद शाम में 5:30 से 7:30 तक बिजली गुल हो गई। जिससे आम लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

रांची के इन क्षेत्रों में नहीं थी बिजली

रांची में बुधवार को हुई बारिश के कारण शामलौंग, लोवाडीह, अपर चुटिया, थड़पखना, डोरंडा, मेन रोड, हरमू रोड, रातू रोड, बूटी मोड, सिंह मोड, हवाई नगर, विद्यानगर, कोकर, चुटिया, नामकुम, बरियातू, मरियम कालोनी, मौलाना आजाद कालोनी, यमुना नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही। बिजली नहीं रहने का सबसे बड़ा प्रभाव छोटे -छोटे व्यापारियों पर पड़ा उनका काम कम हुआ | जबकि बारिश के बाद भी VVIP इलाको में बिजली देखने को मिली | इन क्षेत्रों में थी बिजली -अशोक नगर, कांके सीएम हाउस, कांके रोड, दीनदयाल नगर मोरहाबादी आदि आसपास के क्षेत्रों में बिजली मात्र कुछ ही देर के लिए बिजली ठप रही थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *