इस्पात महिला विकास सहयोग समिति आपका तीन दिवसीय वार्षिक मेला सह एग्जीबिशन का आयोजन

रांची : इस्पात महिला विकास सहयोग समिति कॉलोनी रांची के सहयोग से वार्षिक मेला सह एग्जीबिशन का आयोजन मेकॉन कम्युनिटी हॉल में 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है.इस मौके पर बोलते हुए इस्पात महिला विकास सहयोग समिति की पेट्रोन सोनी वर्मा और अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता ने कहा कि इस मेले में कुल 60 स्टॉल देश के अलग-अलग शहरों की महिला उद्यमी के द्वारा लगाया जा रहा है. इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का करना उन्हें उचित प्लेटफार्म देना और आर्थिक रूप से सफल करना है. मेले का उदघाटन 25 जुलाई को आईपीएस मोमल राजपुरोहित के द्वारा 11:00 बजे होगा.मेला का समय सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक होगा. मेले में राजस्थान, गुजरात, बिहार,झारखंड महाराष्ट्र सहित अलग-अलग शहरों के स्टाल में डिजाइनर ड्रेस,कुर्ती, ज्वेलरी, बेडशीट, बैग, ज्वेलरी, फ़ूड स्टॉल, हस्तशिल्प समान, मधुबनी पेंटिंग समेत कई उपलब्ध रहेगी. इस मौक़े पर इस्पात महिला विकास सहयोग समिति की पेट्रोन सोनी वर्मा, अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता, विनीता प्रकाश सचिव, देवदत्ता साहा, कोषाध्यक्ष, निशी चंद्रा स्टॉक इंचार्ज, कमिटी मेंबर अनीता मीणा, मोनिका सिंह, राधा कुमारी और माला कुमारी मौजूद थी.

https://youtu.be/4wfT8nm5OOo?si=KHf0BwjjFpy6m-nL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *