काउंटिंग से पहले चकाचक हो गया पंडरा बाजार समिति, स्ट्रांग रूम के पास विशेष सफाई अभियान

रांची : एक जून को झारखंड समेत देशभर में लोकसभा का चुनाव संपन्न हो जाएगा | 7वें चरण के मतदान के बाद 4 जून को काउंटिंग होगी | इसके लिए रांची नगर निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी है | पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम व काउंटिंग स्थल के आसपास के इलाके में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है | वहीं सफाई के बाद ब्लीचिंग का भी छिड़काव कराया जा रहा है | जिससे कि काउंटिंग के दिन कहीं कोई गंदगी न दिखे | बता दें कि इसके लिए एक टीम गठित की गई है जो लगातार नजर रख रही है | वहीं जवानों के रहने की जगह, उनके कैंप और हर जगह पर सफाई का कार्य जारी है |

पंडरा बाजार में गंदगी की शिकायत

वैसे तो आम दिनों में पंडरा बाजार में गंदगी का अंबार लगा रहता है | वहीं आसपास में सफाई के लिए भी निगम की टीम रेगुलर नहीं जाती है | इसे लेकर पंडरा बाजार समिति के सदस्यों ने नगर निगम में शिकायत भी दर्ज कराई थी | जिसमें कहा गया था कि बाजार समिति इलाके में टॉयलेट नहीं है | वहीं सफाई के भी कोई इंतजाम नहीं है | इसके बाद निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि व्यवस्था में सुधार किया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *