South Africa vs India 3rd T20I : तिलक वर्मा ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बने सबसे युवा शतक वीर

South Africa vs India 3rd T20I : 13 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मैच में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक ऐतिहासिक शतक बनाकर क्रिकेट जगत में अपना नाम अमर कर लिया | सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में तिलक वर्मा ने सिर्फ 51 गेंदों में शतक जमाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया | इसके साथ ही  उन्होंने 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया, जो पहले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम था |

तिलक वर्मा की शानदार पारी

तिलक वर्मा ने अपनी पारी में 107 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के साथ तिलक ने भारत के लिए साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ा T20I स्कोर भी बना दिया | तिलक की बल्लेबाजी में मैच्योरिटी दिखाई दी, और उन्होंने अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया | इस शतक के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट की नई पीढ़ी के स्टार के रूप में खुद को स्थापित किया |

14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

तिलक वर्मा ने 22 साल की उम्र में यह शतक जमाया  और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं | इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के पास था, जिन्होंने 23 साल 156 दिन की उम्र में 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाया था |

भारत के लिए T20I शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

  1. यशस्वी जायसवाल – 21 साल 279 दिन (2023, नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स)
  2. तिलक वर्मा – 22 साल (2024, साउथ अफ्रीका के खिलाफ)
  3. शुभमन गिल – 23 साल 146 दिन (2023, न्यूजीलैंड के खिलाफ)
  4. सुरेश रैना – 23 साल 156 दिन (2010, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *