तालाब में डूबता देख छोटे भाई को बचाने गई थी बहन, नाबालिग की मौत

लखनऊ: यूपी के बांदा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है | यहां गर्मी की छुट्टी में ननिहाल आए भाई-बहन तालाब में डूब गए | भाई की जान बचाने में बहन की डूबकर मौत हो गई | बता दें कि यूपी के बांदा बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदु गांव में जैत सिंह वर्मा अपनी पत्नी सुमन और बेटी व बेटों के साथ ससुराल पहुंचा था | इसी दौरान भीषण गर्मी में 11 साल की बेटी किरन अपने 9 साल के भाई सतीश के साथ तालाब में नहाने चले गई | तालाब में सतीश पानी में डूबने लगा तो किरन चिल्लाई और भाई को बचाने की कोशिश करने लगी |

इस दौरान ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत दौड़े और सतीश को बाहर निकाल लिया | तब तक किरन गहराई में चली गई | वहीं जब पिता ने देखा तो बेटी को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी | कड़ी मशक्कत के बाद किरन को बाहर निकालकर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया | परिजनों ने बताया कि वह पानी में डूब गई थी | बता दें कि पिता मजदूरी करके परिवार चलाता था |

वहीं नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने दैवीय आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की बात कही है | बबेरू स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि एक बच्ची को लाया गया है, जिसका परीक्षण करने के बाद मृत घोषित किया गया | वहीं SHO कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *