Shilpa Shirodkar: ‘गोली लगने से शिल्पा शिरोडकर की मौत, पैरेंट्स के 25 मिस्ड कॉल’; एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

साल 1995 में जब शिल्पा शिरोडकर फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रहीं थीं, तब अफवाह फैली कि गोली लगने से उनकी मौत गई है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई, उनके साथ शिल्पा शिरोडकर, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान अफवाह फैली कि शिल्पा शोरोड़कर की गोली लगने की वजह से मौत हो गई है। इस अफवाह के बाद अभिनेत्री के घर पर मातम पसर गया। हालांकि, बाद में निर्माताओं ने उन्हें बताया कि यह फिल्म के लिए प्रचार का एक तरीका था। 

शूटिंग के वक्त उड़ी थी अफवाह
पिंकविला से हाल ही में बातचीत में, शिल्पा शिरोडकर ने इस गलतफहमी के बारे में बात की। उन्होंने कहा ‘मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें खबर पता थी।’

शिल्पा को की गई 25 मिस्ड कॉल
शिल्पा ने आगे कहा ‘जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।’

अफवाह फैलाने की नहीं ली गई इजाजत
हालांकि, बाद में फिल्म के निर्माता ने उन्हें बताया कि यह प्रचार का एक तरीका था। अभिनेत्री ने बताया ‘जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा, ‘ठीक है’ लेकिन थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर या कुछ भी नहीं था। मैं आखिरी व्यक्ति थी जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी इजाजत नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं थी।’

शिल्पा शिरोडकर का काम
शिल्पा शिरोडकर जल्द ही तमिल फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। यह अलौकिक थ्रिलर फिल्म है। अभिनेत्री कई वर्षों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। फिल्म साजिश और पौराणिक कथा पर आधारित है। सुधीर बाबू इस फिल्म में अहम किरदार में होंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *