नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है | इनमें से एक ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर का निजी सहायक (पीए) होने का दावा किया है | दोनों व्यक्तियों के पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब 500 ग्राम सोना बरामद किया है | हालांकि इस मामले में शशि थरूर ने सफाई भी दी है | उन्होंने कहा है कि तस्करी में पकड़ा गया व्यक्ति फिलहाल उनके साथ काम नहीं करता है |
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली कस्टम विभाग ने 29 मई को दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों की शक के आधार पर तलाशी ली | तलाशी के दौरान दोनों के पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला | गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है | शिव कुमार ने दावा किया है कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए है | कस्टम अधिकारी आरोपी से आगे की पूछताछ कर रहे हैं |
पार्ट टाइम काम करता था आरोपी: थरूर
इस बीच, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई जारी की है | शशि थरूर ने कहा है कि वह चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में हैं | इस बीच, अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर वह चौंक गए | गिरफ्तार किया गया व्यक्ति उनके साथ एयरपोर्ट सुविधा सहायक के तौर पर पार्ट-टाइम काम करता था |
‘मैं गलत काम का समर्थन नहीं करता’
दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में आगे बताते हुए शशि थरूर ने कहा, ‘वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो नियमित रूप से डायलिसिस करवाता है | आरोपी को अनुकंपा के आधार पर पार्ट-टाइम आधार पर रखा गया था | मैं किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करता | मैं मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं | कानून को अपना काम करना चाहिए !’