रांची: राजधानी में कई इलाकों में खुलेआम जिस्मफरोशी का रैकेट चल रहा है। रांची पुलिस ने सोमवार को सदर, बरियातू और कई इलाकों में छापामारी कर 20 लड़की और छह युवकों को हिरासत में लिया है। एसएसपी चंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि शहर के कई इलाकों में जिस्मफरोशी का रैकेट चल रहा है। एसएसपी ने तीन स्पेशल टीम का गठन किया है। पूरे शहर में एक साथ टीम के द्वारा छापामारी गई। पुलिस ने सदर और बरियातू इलाके में छापामारी कर कार्रवाई किया। पुलिस का कहना है कि जिन लड़कियों को हिरासत में लिया गया है वह बंगाल और बांग्लादेश की है। पुलिस का कहना है कि अभी कार्रवाई चल रही है पूरे मामले का खुलासा जल्द किया जायगा। जिस होटल और लाॅज से लड़कियों को बरामद किया गया है उसके संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
पुलिस का कहना है कि शहर के कई इलाकों में ओयो होटल चल रहा है। ओयो होटल में ही इस तरह का खेल चल रहा है। जिला के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में जितने भी ओयो होटल है उन पर विशेष नजर रखें और कार्रवाई करें। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही है कि ओयो होटल में स्कूली छात्र और छात्राएं पहुंच रही हैं। यह गंभीर मामला है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि हर ओयो होटल की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। हिरासत में लिए गए युवक और लड़कियों ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले कई माह से यह काम कर रहे हैं। रांची पुलिस मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस को कुछ अन्य लोगों का भी नाम मिला है जो इसमें शामिल हैं। पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है।