कोडरमा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार लड़कियां और तीन लड़के रंगे हाथ गिरफ्तार

कोडरमा: जिले के बागीटांड़ स्थित स्पाइसी होटल में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है | गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक महिला समेत चार लड़कियों और तीन लड़कों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया | साथ ही होटल के मालिक और मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया | सभी गिरफ्तार व्यक्ति बिहार के नवादा के रहने वाले बताए जा रहे हैं | गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है | एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने इस मामले की पुष्टि की है |

कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा, बिहार पुलिस के जवान भी शामिल

एसडीपीओ जितवाहन उरांव के अनुसार, कोडरमा के बागीटांड़ स्थित स्पाइसी होटल के बेसमेंट में ग्राहकों की मांग पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था | छापेमारी के दौरान होटल से भारी मात्रा में शराब और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया |  गिरफ्तार किए गए लोगों में दो बिहार पुलिस के जवान भी शामिल हैं, जबकि होटल संचालक अश्विनी कुमार नवादा का निवासी है |

यह स्पाइसी होटल बिहार–झारखंड की सीमा पर स्थित है, जहां हर वीकेंड पर बिहार से आने वाले लोगों की भीड़ जुटती है | इस इलाके में कई अन्य होटल भी संचालित हो रहे हैं | कुछ महीने पहले, इन्हीं होटलों के आसपास शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी | कोडरमा पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के अवैध धंधों पर रोक लगेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *