गोरखपुर: देर रात एक भाई ने अपनी बहन को फोन कर दोस्तों से चैटिंग करते देख गुस्सा हो गया | गुस्से में दोनों के बीच कहासुनी हुई और भाई ने बहन पर चाकू से हमला कर दिया | जिसके बाद पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया |
क्या है पुरा मामला?
एक युवती का परिवार रुस्तमपुर में एक किराये के मकान में रहता है | सोमवार की रात युवती फोन पर अपने दोस्तों से चैटिंग कर रही थी | तभी उसके बड़े भाई ने उसे फोन कर चैटिंग करते देखा और उसका फोन चेक करने लगा | इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई | जिसके बाद भाई ने किचन में रखे चाकू से बहन के पीठ पर हमला कर दिया | जिससे वह घायल हो गई | वहीं उसकी चीख-पुकार सुन मकान मालिक पहुंचे और इसकी सुचना 112 पर दी |
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी भाई को पकड़ा और युवती को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया | हलांकि बाद में परिवारवालों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया |