एसडीपीआई पाकुड़ जिला कमेटी का मासिक बैठक क्षेत्रीय कार्यालय पाकुड़ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोबारक शैख ने किया। बैठक में पाकुड़ जिला प्रभारी शमीम अख्तर जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी विस्तार के तहत चल रहे ग्राम पंचायत एसडीपीआई कमेटी एवं ब्रांच कमेटी के गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्षों एवं ब्रांच अध्यक्षों से उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंचायत की कमेटी के गठन के बारे में जानकारी ली गई साथ ही पार्टी को सशक्त बनाने के लिए फंड कलेक्शन एवं प्रदेश एसडीपीआई से मिलने वाले निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह् जिला परिषद सदस्य हनजला शैख जी ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश प्राप्त प्रखंड से लेकर पंचायत , ब्रांच की कमेटी को सशक्त बनाने के लिए मेहनत करें। ग्राम पंचायत की कमेटी हम सबको पूरी निष्ठा और तन्मयता से बनाना है जब तक ग्राम स्तर की कमिटी मजबूत नहीं होती तबतक संगठन के मजबूत होने की बात करना बेमानी होगी। हमें अगर एसडीपीआई को मजबूत करना है तो ग्राम स्तर की कमिटियों को मजबूत करना होगा। ग्राम पंचायत कमेटी बनाने में पार्टी के निर्देशों का पालन जरूर करें। मौके पर उपस्थित थे रॉनी शैख,मनजर शैख,नजमूल हक,मोजाहिद,मोसा शेख,हजरत अली,असमाउल,वहिदुर