मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से कबीर खान की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
सलमान खान ने निर्देशक कबीर खान के साथ सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर में काम किया। इसके बाद सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी बजरंगी भाईजान में साथ नजर आयी।लंबे समय के बाद यह जोड़ी एक बार फिर से नजर आ सकती है।
कबीर खान इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में व्यस्त है।सलमान खान दोबारा कबीर खान के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं। सलमान खान ए आर मुरुगदास की फिल्म के बाद कबीर सिंह की फिल्म कर सकते हैं।
next : https://adivasiduniyanews.com/more-than-8-people-injured-after-under-construction-pandal-collapses-in-delhi-jawaharlal-nehru-stadium/