ट्रंप का पुतिन पर वार, भारत पर टैरिफ लगाने से रूस की इकोनॉमी को लगा बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत पर लगाया गया 50% अमेरिकी टैरिफ, जो रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है, मॉस्को की पहले से ही खराब चल रही अर्थव्यवस्था पर एक और गहरी चोट है. 

अंतरराष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंध के कारण रूस का आर्थिक प्रदर्शन खराब

व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस को अपने देश के निर्माण में फिर से जुट जाना चाहिए. यह एक विशाल देश है और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की अपार संभावनाएं हैं. 

ट्रंप ने कहा कि रूस इस समय आर्थिक प्रदर्शन अच्छा नहीं कर रहा है. इसकी वजह हालिया अंतरराष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंध है, जिसकी वजह से उसकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की ओर से उठाए गए कुछ कदमों ने स्थिति और बिगाड़ दी है.

ट्रंप ने माना- भारत पर टैरिफ लगाने का मकसद रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना था

ट्रंप ने भारत को रूस का सबसे बड़ा या दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार बताया और यह स्पष्ट किया कि भारत पर टैरिफ लगाने का मकसद रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना था. उन्होंने  उदाहरण देते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश से कहता है कि अगर आप रूस से तेल खरीदते हैं तो हम आप पर 50% शुल्क लगाएंगे, तो इससे कोई मदद नहीं मिली, बल्कि यह रूस के लिए सबसे बड़ा झटका था. 

ट्रंप ने टैरिफ के साथ लगाया है जुर्माना

बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25% बेस टैरिफ के अलावा 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है, जो रूस से तेल आयात पर जुर्माने के तौर पर लगाया गया. इससे कुल टैरिफ 50% हो गया है, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *