रांची: स्टेशन, ट्रेन में शराब कि धड़पकड़ के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान जारी है | इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से एक भारी बैग के साथ खड़ा था |
संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और उसके बैग की जांच की गई तो उसके ट्रॉली बैग में “रॉयल व्हिस्की ” की 36 बोतलें मिलीं | पूछने पर उसने अपना नाम रौशन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता रक्षा शर्मा पता काको जहानाबाद बिहार बताया |
चूंकि रेलवे में उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाना सख्त वर्जित और पूछे जाने पर उसने खुलासा किया कि उसने उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को रांची से खरीदा था और अपने निजी लाभ के लिए अधिक कीमत लेकर बेचने के लिए गाड़ी संख्या 18624 से जहानाबाद(बिहार) जा रहा था |
इसके बाद, सभी बरामद सामग्री व्हिस्की की नग शराब की बोतलें, मूल्य 25,000 रुपये को फ्लाइंग टीम/रांची के सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने घटनास्थल पर जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया !