डाल्टनगंज: डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन एक महिला और उसके बच्चे के लिए आरपीएफ जवान फरिश्ता बनकर आए और मौत के मुंह में जाने से बचा लिया | दरअसल डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को गढ़वा रोड की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसे ही खुली एक महिला और बच्चा उस पर चढ़ने लगे | इसी दौरान दोनों फिसल गए. वो पटरी पर गिरने ही वाले थे कि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने उनकी जान बचा ली | जवानों ने दोनों को बाहर खींचकर बचा लिया. बाद में ट्रेन रोका गया और महिला और उसके बच्चे को ट्रेन पर बिठा दिया था | दोनों की पहचान नहीं हो पाई |
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला और बच्चा ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर गए थे | वो ट्रेन के नीचे जाने ही वाले थे कि हमारी नजर उस पर पड़ गई | और हमने दौड़कर उन्हें बचा लिया। महिला और उसके बच्चे से पूछताछ नहीं की जा सकी क्योंकि महिला को ट्रेन पड़कर जाना था | यहां तो जवानों की तत्परता से दो लोगों की जान बच गई | लेकिन ऐसे हादसे कहीं भी हो सकते हैं, जरूरी नहीं कि हर वक्त कोई बचाने वाला वहां मौजूद हो | इसलिए जरूरत है थोड़ी सावधानी बरतने की | हमें कभी भी चलती ट्रेन में नहीं चढ़ने की कोशिश करनी चाहिए |