दुमका: दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित लखिबाद में M/S SHIV SHANKAR ENTERPRISES नामक क्रशर प्लांट में डकैती की घटना घटी है | बताया जाता है कि बाइक सवार 14 से 15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है | इस दौरान अपराधियों में क्रशर प्लांट में मौजूद मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की | हालांकि, मिथुन मंडल और एक मजदूर को ज्यादा मारपीट किया गया है | सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची | क्रशर प्लांट में मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों से पूरे मामले में पूछताछ की | इधर, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है !