दिल्ली: आज देशभर में एकबार फिर से सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है | 05 अगस्त को भारत में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है | इस रेट में हाई प्योरिटी वाले सोने के लिए प्रीमियम शामिल है, जिसमें 24 कैरेट सोने की कीमत 70,570 रुपये प्रति 10 ग्राम है | आभूषणों में रुचि रखने वाले लोग 22 कैरेट सोना का सोना खरीदते है, क्योंकि हल्के मिक्स मेटल के कारण अधिक टिकाऊ होता है | बता दें कि आज 22 कैरेट सोने का भाव 64,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है | इस बीच, चांदी की कीमत 85,400 रुपये प्रति किलोग्राम है !