नवादा में पोलिंग बूथ से राइफल चोरी, 3 गिरफ्तार, एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

नवादा : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर तैनात एक जवान की एसएलआर राइफल चोरी हो गयी | राइफल में 20 राउंड गोलियां भी थीं | इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया | मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 234 का है | फिलहाल पुलिस चोरी गई राइफल की तलाश में जुटी हुई है | नवादा के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आज सुबह 4 बजे मतदान केंद्र सं0-234 गांव राजो बिगहा, प्राथमिक विद्यालय से सूचना मिली है कि समस्तीपुर जिला बल के सिपाही-558 उत्तम कुमार राउत का एसएलआर राइफल, जिसमें 20 राउंड गोली थी, वो नहीं मिल रहा है | इस संबंध में कांड दर्ज कर लिया गया है. वहीं, लापरवाही के लिए उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है |

युवक बूथ के पास सो रहा था

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान पकरीबरावां के राजेबिगहा स्थित बूथ पर एक सिपाही की ड्यूटी लगाई गयी थी. युवक रात को बूथ पर सोया था | शुक्रवार सुबह जब वह उठे तो उनकी राइफल गायब मिली | इसके बाद चोरी की सूचना पकरीबरावां थाने में दी गयी | फिलहाल सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस की मौजूदगी में वोटिंग जारी है | नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों पर बड़ी संख्या में सीएपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी और डीएसपी लगातार जायजा ले रहे हैं |

अभी तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ

बताया जा रहा कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी थी | पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल आये थे, जिनमें सिपाही उत्तम कुमार भी शामिल थे, जिनकी राइफल रात में ही किसी ने चोरी कर ली | आरोप है कि बारात में आए किसी शख्स ने राइफल चोरी कर ली है | रायफल अभी तक बरामद नहीं हो सकी है | उत्तम कुमार द्वारा पकरीबरावां थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है | इस घटना में पुलिस ने बारात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *