पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और रिमांड मामले में हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज

Ranchi : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी और रिमांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है | दरअसल हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी, समन और रिमांड को चुनौती देने वाली क्रिमिनल रिट पर फैसला सुनाया है |  हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी |

गौरतलब है कि 28 फरवरी को दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था | लंबे समय बाद भी हाई कोर्ट द्वारा फैसला नहीं सुनाए जाने पर हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है | जिस पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *