रविंद्र राय बने झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने डॉ. रविंद्र कुमार राय को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है | बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी एक पत्र में इस बदलाव की जानकारी दी गई | बता दें कि डॉ. रविंद्र राय पूर्व सांसद रह चुके हैं | वहीं, बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट का पद भी संभाल चुके हैं |

झामुमो में जाने की अफवाहों का खंडन

हाल ही में कुछ दिनों से चर्चा थी कि रविंद्र कुमार राय झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हो सकते हैं | इस पर उन्होंने मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया कि यह महज अफवाह है | उन्होंने कहा, “मुझे खुद नहीं पता कि मैं झामुमो ज्वाइन कर रहा हूं | यह केवल एक अफवाह है |” उन्होंने यह भी बताया कि अफवाह फैलाने वालों का नाम जानने की इच्छा जताई और कहा कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने नहीं जा रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *