नशे के कारोबार के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ जब्त

रामगढ़ : लोकसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है | पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातू अनुमण्डल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी छुपे की जा रहीं है | इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया | गठित टीम के द्वारा पतरातू अनुमण्डल अंतर्गत सभी थाना/ओ०पी० क्षेत्र में रूप से छापामारी अभियान चलाया गया | छापेमारी अभियान के दौरान पतरातू थाना निवासी विक्रान्त कुमार के घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे अंग्रेजी शराब की 228 बोतल,  बासल थाना निवासी रमेश साव के दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब 47 बोतल,  जितेन्द्र प्रसाद कुश्वाहा के घर से अवैध देशी महुआ शराब 20 लीटर बरामद किया गया | साथ ही 1 क्विंटल जावा महुआ बरामद हुआ बरामद हुआ जिसे विनष्ट किया गया |

नकुल साव के घर से 105 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया एवं 180 किलो जावा महुआ बरामद किया गया जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया | बरकाकाना निवासी देवानंद बेदिया के दूकान एवं मकान से भारी मात्र में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु भण्डारण कर रखे गये अंग्रेजी शराब कुल 143 बोतल बरामद किया गया | अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने और भण्डारण कर रखने के आरोप में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबधित थाना/ओ०पी० में प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया |

छापेमारी दल में ये रहे मौजूद

इस छापेमारी दल में बिरेन्द्र राम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू , पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, पतरातू अंचल, पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता थाना प्रभारी पतरातू,  पु०अ०नि० कैलाश कुमार थाना प्रभारी बासल , पु०अ०नि० अभिषेक कुमार ओ०पी०प्रभारी भुरकुंडा,  पु०अ०नि० संजय कुमार रजक ओ०पी० प्रभारी भदानीनगर , पु०अ०नि० मो० अख्तर अली  ओ०पी० प्रभारी बरकाकाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *