राज पलिवार के सब्र का बांध अब टूट चूका है ,कहा कांग्रेस में नहीं जा रहा…पवन खेड़ा के इस एक पोस्‍ट से मची थी सनसनी

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मधुपुर के पूर्व विधायक व राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राज पलिवार के हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने की बात सामने आ रही थी | राज पलिवार ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस खबर को कहा की यह सिर्फ अफवाह है व विरोधियो की साजिस है | राज पलिवार ने इस बात को सिरे से नकार से दिया है |

इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पोस्ट कर राज पालिवार के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। राज पलिवार की ओर से इस खबर को गलत बताए जाने के बाद पवन खेड़ा ने भी दोबारा पोस्ट कर अपने पुराने पोस्ट को संशोधित कर दिया। इस बार पवन खेड़ा के पोस्ट में सिर्फ मांडू विधायक जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने का जिक्र था।

पूरे मामले को लेकर अब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा है। निशिकांत ने एक्स पर पोस्ट किया है कि खंडन करने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और भाजपा के पूर्व विधायक राज पलिवार को इतने घंटे क्यों लग गए। निशिकांत दुबे ने – ‘राम मिलाए जोड़ी’ लिखकर दोनों पर कटाक्ष किया है। बता दें कि एक ही दल में रहने के बाद भी निशिकांत दुबे और राज पलिवार के बीच अरसे से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *