ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने माता-पिता को खोने वाले 22 बच्चों को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गोद लेंगे. उन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च राहुल गांधी उठायेंगे. अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस ने इससे जुड़ी खबर प्रकाशित की है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने निर्भया के भाई की देखभाल का भी खर्च उठाया था.
पाक की गोलीबारी में 22 बच्चों के माता-पिता दोनों मारे गए थे
उल्लेखनीय है कि पहलगाम घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जो 6-7 मई को चला था. इस दौरान सीमा पर भारत और पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई थी. पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में कई भारतीय ग्रामीण मारे गए थे. इस दौरान 22 बच्चों के माता-पिता दोनों मारे गए थे.