राहुल गांधी का जमशेदपुर में प्रचार, मोदी सरकार पर हमला, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए बड़े वादे

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी सीट से डॉ. अजय कुमार के पक्ष में प्रचार किया | उन्होंने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया |

संविधान और जीएसटी पर हमला करते हुए मोदी सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने इस सभा में एक बार फिर संविधान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) संविधान को खत्म करना चाहती है. इसके अलावा, उन्होंने जीएसटी व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घेरा. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने सभा में मौजूद एक सरदार जी से सवाल किया, “आपकी शर्ट कितने की है?” फिर उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक आम आदमी जो 500 रुपए की शर्ट खरीदता है, वह भी उतना ही जीएसटी भरता है, जितना एक अरबपति व्यक्ति भरता है. राहुल गांधी ने इसे “गलत जीएसटी” की नजीर करार दिया और कहा कि यह सिस्टम गरीबों को और दबा देता है, जबकि अमीरों को कोई फर्क नहीं पड़ता |

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों का कर्ज माफ करने की बजाय बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया है | उन्होंने कहा कि सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए, लेकिन गरीबों के लिए कोई राहत नहीं दी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार अमीरों के लिए तो काम करती है, लेकिन गरीबों की हालत बदतर होती जा रही है |

आर्थिक स्थिति पर अपनी समझ से इकोनॉमिक्स को समझाया

राहुल गांधी ने सभा में इकोनॉमिक्स पर भी बात की। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के द्वारा माफ किए गए 16 लाख करोड़ रुपए अमीरों के पास जाते हैं और वे उस पैसे को विदेशों में खर्च करते हैं, जिससे देश का पैसा बाहर चला जाता है | राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो जितना पैसा अरबपतियों को दिया जा रहा है, उतना पैसा वे गरीबों को देंगे | उनका मानना था कि अगर गरीबों के खातों में पैसा जाएगा, तो वे उसे देश में खर्च करेंगे, जिससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |

महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए बड़े वादे किए

राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के बाद महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. उन्होंने वादा किया कि हर महिला को 2,500 रुपए महीने दिए जाएंगे, साथ ही सात किलो राशन और 450 रुपए का गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा | इसके अलावा, गरीबों के धान के लिए 3,500 रुपए और 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, “हमारी सरकार आने पर हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज और हर जिले में एक प्रोफेशनल कॉलेज खोला जाएगा. इसके अलावा, हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.”

शिक्षा और रोजगार में सुधार का वादा

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गरीबों और पिछड़े वर्गों की सच्ची हिमायती बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी हमेशा देश के हर नागरिक के हक की लड़ाई लड़ती रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *