पीएम नरेंद्र मोदी और महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा : राफिया

रांची: राजधानी के प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के महिला विरोधी बयान और नीतियों को लेकर हमला बोला. राफिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और सुप्रिया श्रीनेत समेत अन्य नेताओं की ओर से दिए गए महिला विरोधी बयान पर आपत्ति जताई. साथ ही कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए गए बयानों से स्पष्ट है कि पार्टी की नजर में महिलाओं का कोई स्थान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा बन गई है. कांग्रेस के वरीय नेता ऐसा कर रहे है जिसे दोहराने में भी हमें शर्म आ रही है.

वहीं राजधानी रांची में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार युवा एनएसयूआई के नेशनल कोऑर्डिनेटर, प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार पर कहा कि उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जिस तरह से रैकेट का खुलासा हुआ है उससे समझा जा सकता है कि प्रशासनिक व्यवस्था कैसे चल रही है. कांग्रेस की मानसिकता इससे स्पष्ट दिखती है कि जब इस प्रकार के मामले में कांग्रेस नेता का नाम आता है और गिरफ्तारी होती है फिर भी कांग्रेस उसे निष्कासित नहीं करती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *