पुनीत अग्रवाल से पूछताछ करेगी ED, इजहार व अख्तर से हो चुकी है पूछताछ

बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री किए जाने के मामले में सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ के बाद अब ED पुनीत अग्रवाल से पूछताछ करेगी. 

रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को इसकी अनुमति देने के लिए ED ने आवेदन दिया है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ED पुनीत अग्रवाल से जेल में ही पूछताछ करेगी. बता दें कि तेतुलिया लैंड स्कैम की जांच ED कर रही है. ED ने इस मामले में ECIR 6/2025 दर्ज कर ली है. अब तक इस मामले में ED इजहार और अख्तर से पूछताछ कर चुकी है, इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. जिसके बाद अब ED पुनीत अग्रवाल से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस पूरे घोटाले में किन अफसरों का सहयोग मिला है और उक्त भूमि की खरीद फरोख्त में लगा पैसा किसका है.https://youtu.be/UAf41M6Nnjk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *