उत्पाद सिपाही बहाली: गिरीडीह में फिर एक अभ्यर्थी ने तोड़ा दम, 6 की हालत गंभीर

गिरीडीह: राज्यभर में उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान अभ्यर्थी हादसे का शिकार हो रहे है | शुक्रवार की सुबह गिरिडीह में फिर एक अभ्यर्थी ने दम तोड़ा है | बता दें मृतक अभ्यर्थी राजधनवार का रहने वाला था | विरंची राय ( 28 उम्र ) के रूप में उसकी पहचान हुई है | वहीं, दूसरी ओर 6 अभ्यर्थी की और हालात खराब है | उन्हें भी इलाज में लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | इधर, सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अस्पताल पहुंचे है. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली है | मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा |

मेडिकल की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने कारण गई है जान
मृतक के चचेरा भाई चंदन राय ने बताया कि विरंची राय उत्पाद सिपाही की बहाली में भाग लेने के लिए पहुंचा था | सुबह के समय दौड़ की प्रक्रिया शुरू हुई है और मृतक विरंची ने 1800 मीटर कम्प्लीट भी कर लिया | लेकिन, उसके कुछ देर बाद उसकी सांस फूलने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद उसे प्रशासन के द्वारा ही किसी तरह सदर अस्पताल लाया गया | यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंदन राय ने बताया कि जहां दौड़ हो रही है वहां मेडिकल व्यवस्था पर्याप्त नहीं है | इसी लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई है |

इन-इन लोगों की भी बिगड़ी है तबियत
शुक्रवार को ही छह अभ्यर्थी बीमार पड़ गए. जिनकी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | उनमें हजारीबाग के खुशनवाज आलम, निमियाघाट के संतोष कुमार, सरिया के राजकुमार सिंह, धर्म दास पश्चिमी सिंघभूम, कोडरमा के त्रिभुवन यादव और रामगढ़ के बबलू बेदीया शामिल हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *