हिन्दू नव वर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यक्रम, निकाली गई शोभायात्रा

बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड में पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा हिन्दू नववर्ष को लेकर पद संचलन किया गया | पद संचलन के पूर्व डॉ० हेडगेवार के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया | पद संचालन स्कूल से शुरू होते हुऐ पेटरवार के एन एच 23 से ,पेटरवार बाजार टांड, खत्री मोहला, केवट टोला, थाना रोड़ होते हुऐ पुनः स्कूल पंहुचा | वहीं इस नव वर्ष के पद संचालन में आर एस एस, माड़वाड़ी युवा मंच का भरपूर सहयोग रहा | उसके बाद विद्यालय के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला ने नव वर्ष के बारे में बच्चों को बताया | इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बच्चों के बीच बिस्कुट और पानी का भी वितरण किया गया | पद संचलन में आर एस एस के जिला संघचालक, विद्यालय के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला, विद्यालय के उपसचिव अजित लोहानी, विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार, संघ के स्वयंसेवक गण, माड़वाड़ी युवा मंच, पेटरवार, विद्यालय के भैया-बहन, आचार्य और दीदी शामिल रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *