पलामू और गुमला में EVM खराब, वोटिंग में हो रही परेशानी

Loksabha Election 4th Phase : चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान जारी है | इसी बीच गुमला और पलामू में ईवीएम खराब हो गई है | जिससे वोटिंग करने आए मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | गुमला के एसएस हाई स्कूल के बूथ पर ईवीएम खराब हो गई है | वहीं पलामू के राजकीय बुनियादी विद्यालय के बूथ संख्या 182 पर ईवीएम खराब होने के कारण अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *