
रांची: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. तरह-तरह की बातें की जा रही है. एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री है जिन्होंने झूठ बोलने की गारंटी दी है. वहीं हमारे नेता राहुल गांधी है जो सच के साथ सच्ची गारंटी देने का वादा कर रहे है. जो गारंटी हमने दी है वो चाहे किसी की भी सरकार रही है उन्हें पूरा करना पड़ा है. सोनिया गांधी के सुझाव पर हमने एक गारंटी भोजन की गारंटी दी थी जो आजतक सभी लोगों को मिल रही है. झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार थी तो उस दौरान भोजन की गारंटी में कमी दिखाई दी. झारखंड में 23 लोगों की भूख से मौत हो गई. इसलिए सिर्फ गारंटी बोलकर कोई बात न हो.
देश को खोखला किया गया: आलमगीर आलम
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हालात बदले है. राहुल गांधी ने जब कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. उन्होंने घूम-घूमकर युवा, जनता और बुद्धिजीवियों से मिले. किसान, मजदूर और खेत में काम करने वालों से मुलाकात की. 2014 के बाद देश के हालात जिस तरह से बदले है. देश को खोखला किया गया है उसका निराकरण करना होगा. युवा न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, नारी न्याय और हिस्सेदारी न्याय की पांच गारंटी के तहत हम 25 गारंटी में बांटने का काम किया. आज नौजवान सड़क पर घूम रहे है. 2014 में मोदी ने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी दी जाएगी. आज दस साल हो गए है तो 23 करोड़ लोगों को मिलनी चाहिए थी लेकिन नहीं मिल पाई. राहुल गांधी ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार आती है तो युवाओं को चिन्हित कर रोजगार देने का काम करेंगे. महिलाओं, श्रमिक, युवाओं सभी को साथ लेकर चलेंगे.