पटना: लखीसराय जिले के टाउन क्षेत्र के पुरानी बाजार, छोटी दरगाह मोहल्ले में अवैध मांस व्यापार की सूचना पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की | इस कार्रवाई के दौरान एक कमरे से अवैध तरीके से चलाए जा रहे मांस और चमड़े का सामान बरामद किया गया | पुलिस ने इस मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है | पुलिस की एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सैंपल लिए गए | इस बीच, बजरंग दल के सदस्यों ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया | पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है और इलाके में स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है |
अवैध मांस व्यापार की सूचना पर हुई छापेमारी
मंगलवार रात डायल 112 पर अवैध मांस व्यापार की सूचना मिली थी | सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो कमरों की तलाशी ली | मौके पर मौजूद एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले भी स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शिकायत की थी | छापेमारी के दौरान पशु चमड़ा और हड्डियां बरामद हुईं |
10 लोगों को हिरासत में लिया, डीएम का बयान
एसडीपीओ ने कहा कि बिना परमिट के अवैध कारोबार चल रहा है. 10 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है | एफआइआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी | बताया कि यह मामला पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रहे पशु व्यापार का है | कुछ देर अफवाह उड़ा दी गयी लेकिन कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है | एहतियातन पुलिसबलों की तैनाती की गयी है | ये चमड़े व मांस किन पशुओं के हैं वो एफएसल जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा | अभी जांच चल रही है |