जमुई: बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के एक महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी गई | पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महेश दास की पत्नी सुनीता देवी (28) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके बेटे ऋतिक कुमार (07) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई |
हत्या में प्रयुक्त चाकू मौके से बरामद कर लिया गया है | सूत्रों ने बताया कि सुनीता देवी के मायके वालों ने महेश दास पर हत्या का आरोप लगाया है | इस सिलसिले में सुनीता देवी के पति महेश दास और उसकी सास को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है | शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है !