जमशेदपुर: मुहर्रम को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सजग है | असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी पुलिस ने इंतजाम कर रखे है | इसे लेकर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को मॉक ड्रिल के बाद पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया | इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने खुद फ्लैग मार्च की कमान संभाली | एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी मुख्यालय-2 निरंजन तिवारी, क्षेत्र के थाना प्रभारी समेत सीआरपीएफ और अर्ध सैनिक बल मौजूद रहे | फ्लैग मार्च कदमा शास्त्रीनगर से होते हुए बिष्टुपुर के धातकीडीह, साकची मोहम्मडन लाईन, परसुडीह के मकदमपुर और जुगसलाई समेत पूरे शहर में किया गया | इस दौरान एसएसपी ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा भी लिया |
तय रूट पर ही निकाले जुलूस
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के लोग मुहर्रम जुलूस निकालेंगे | जिला पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है | अखाड़ा कमेटी जुलूस को निर्धारित रूट के अनुसार ही निकाले | उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक संदेश पर जिला पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुई है | अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले और आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ संपन्न हो |