रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं | इस दौरान वह कई जनसभा को संबोधित करेंगे | साथ ही रांची में तीन मई की शाम छह बजे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो भी करेंगे | इस दौरान सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो, इसको लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है | इतना ही नहीं पीएम का रोड शो जिस रास्ते से गुजरेगा, उसके दोनों तरफ बैरिकेडिंग भी की जा रही है |
रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा में जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे | बता दें कि पीएम मोदी तीन मई को चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे | इसके बाद वह राजभवन जाने के दौरान में रांची में रोड शो भी करेंगे | फिर राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन चार मई को पलामू और लोहरदगा में उनकी चुनावी सभा निर्धारित है |