बंगाल में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले-टीएमसी का आतंक और भ्रष्टाचार का किला ढहने में देर नहीं लगेगी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में रविवार को एक जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया | उन्होंने कहा कि बीजेपी की आंधी ने टीएमसी के आतंक के किलों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है | इसलिए बंगाल में टीएमसी के लोग ज्यादा घबराए हुए हैं | उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी का आतंक और भ्रष्टाचार का किला फिर ढहने में देर नहीं लगेगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब टीएमसी के आतंक के किले को ध्वस्त करने के लिए 25 मई को एक और हमले की जरूरत है |

पीएम मोदी ने कहा, ‘टीएमसी घुसपैठियों का स्वागत करती है लेकिन उन हिंदू अल्पसंख्यकों का कड़ा विरोध करती है जो प्रताड़ित होकर यहां आए हैं | मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा, वे हमसे उम्मीद कर रहे हैं | टीएमसी उनका समर्थन कर रही है और सीएए का विरोध कर रही है | ये कह रही है कि हम इसे लागू नहीं होने देंगे | टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के लोग लिख कर रख लें, जब तक मोदी जिंदा हैं वो कुछ नहीं कर पाएंगे |

इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा- ‘कांग्रेस और टीएमसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं | ये लोग बंगाल में एक दूसरे को गाली देते हैं, फिर दिल्ली जाकर दोस्ती निभाने लगते हैं | टीएमसी भले ही अलग होकर चुनाव लड़ने का नाटक कर रही हो, लेकिन दिल्ली में वो इंडी अलायंस की पार्टनर है | टीएमसी यह कहकर सत्ता में आई थी कि वह ‘मां, माटी, मानुष’ की रक्षा करेगी | आज टीएमसी ‘मां, माटी, मानुष’ सबको खा रही है बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से टूटा है | संदेशखाली में हुए पाप ने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *