रांची: पीएम मोदी आज यानी 28 मई को संताल की तीनों सीटों पर जीत की हुंकार भरेंगे | दुमका में चुनावी सभा करेंगे और राजमहल, दुमका और गोड्डा के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे | वहीं, 29 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग जनसभाएं करेंगे | जनसभाओं की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा होगी | जिसका व्यापक असर जनता और मतदाताओं पर पड़ेगा |
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा समेत दर्जनों नेता संथाल में हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता संथाल में कैंप कर रहे हैं | मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी टीम के साथ दुमका पहुंचे हैं !