पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर, नालंदा यूनिवर्सिटी का करेंगे लोकापर्ण

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यानि की 19 जून को बिहार दौरे पर हैं | इसको लेकर पीएम सुबह दिल्ली से विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे | यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वह प्राचीन नालंदा महाविहार पहुंच रहे हैं | वहां से सड़क मार्ग होते हुए वह खाजा नगरी सिलाव व कई धर्मों के प्रवर्तकों की कर्मभूमि रही राजगृह होते हुए अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे | जिसके बाद वह राजगीर में 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैम्पस और उसमें बनी 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे | इसके साथ ही वे प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन करेंगे |

बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है | वह नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे | इसके बाद वे वापस हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे | फिर गया एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे | वहीं इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहने वाले हैं | उनके आगमन को लेकर गया से नालंदा तक सुरक्षा के कड़े इंतजान किये गये हैं | बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था | अब ठीक 9 साल बाद पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े ‘जीरो नेट कैंपस’ का लोकापर्ण करेंगे | यह 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *