आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वर्धा-अमरावती को देंगे सौगात

वर्धा: महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2024 होने हैं | इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से जुट गए हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के दौरे पर हैं | वहां कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे | इस दौरान वे ‘PM विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे | इसके अलावा वे आचार्य चाणक्य कौशल विकास मिशन योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप योजना की भी शुरुआत करेंगे | बता दें, पीएम मोदी ने इससे पहले 30 अगस्त को भी महाराष्ट्र को दौरा किया था | इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के लिए माफी मांगी थी |

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 11:30 बजे ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे | कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण वितरित करेंगे | इसके साथ-साथ वे एक डाक टिकट का भी अनावरण करेंगे |

प्रधानमंत्री मोदी अमरावती में PM मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क की आधारशिला भी रखेंगे | 1 हजार एकड़ के इस पार्क को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम विकसित किया जाएगा | आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना के तहत 15 साल से लेकर 45 साल के लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी | इससे पूरे महाराष्ट्र में करीब 1,50,000 से ज्यादा युवाओं को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा |

बता दें, इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं. इसको लेकर सियासी गर्मी शुरू हो गई है | सभी राजनीतिक दल टिकट पाने के लिए जुगत लगा रहे हैं | देखना होगा कि कौन सी पार्टी किया गुल खिलाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *