पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की जन्म-जयंती पर किया नमन, लाल बहादुर शास्त्री को भी अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: आज दो अक्टूबर है | आज महात्मा गांधी की जन्म-जयंती है | वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है | इस मौके पर प्रधामंत्री ने राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को शत-शत नमन किया | पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की | 2 अक्टूबर को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है | पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी |

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा |”

इसके अलावा पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक और पोस्ट में लिखा, देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि |

वहीं, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के राजगढ़ में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की |

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, “गांधी जयंती के मौके पर, मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं | उनकी अहिंसा, सत्य और एकता की सीख हमें हर दिन प्रेरित करती है | आइए हम सब मिलकर एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने का संकल्प लें, जो उनके भारत के सपने को साकार करे | हम हमेशा अहिंसा और सबके प्रति सहिष्णुता के रास्ते पर चलें. जय हिंद!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *