पीएम मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत आज फ्रांस में होंगे. वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से फ्रांस और अमेरिका की बहुतप्रतीक्षित यात्रा शुरू होने जा रही है. पीएम मोदी रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से इन दोनों देशों की यात्रा कर रहे हैं.
पीएम मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत आज फ्रांस में होंगे. वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 12 फरवरी से होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के बाद सीधे अमेरिका पहुंचेंगे. उनका अमेरिकी दौरा दो दिनों का होगा, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे. इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. वह कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरे ऐसे समय में हो रहा है, जब हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया.
पीएम मोदी और ट्रंप की होगी ये आठवीं मुलाकात
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी. दूसरी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी. तीसरी मुलाकात जापान के ओसाका मं 28 जून 2019 को, चौथी मुलाकात फ्रांस में 26 अगस्त 2019 को, पांचवीं मुलाकात 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुई थी. दोनों नेताओं की छठी मुलाकात 24 सितंबर 2019 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में जबकि सातवीं मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी.