नई दिल्ली: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों पर राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही आलोचना पर कहा “मैंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है | भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मेरा मिशन है |” सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई है |
उन्हें ईमानदारी से काम करने को कहा गया है | कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति कानून से नहीं बच पाएगा, यह ‘मोदी की गारंटी’ है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे लोगों के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे हैं | भ्रष्टाचारियों को जेल जाने पर उनका विरोध किया जा रहा है | जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं | साथ ही उन्होंने कहा, ‘आप’ भ्रष्टाचार करते है, ‘आप’ शराब घोटाला करते है | ‘आप’ बच्चों की कक्षाओं में घोटाला करते है, कांग्रेस शराब घोटाले को कोर्ट में ले गई और इसके लिए मोदी जिम्मेदार है |
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराब घोटाले के सबूत दिखाए थे लेकिन अब वे एक साथ हो गए हैं तो वे गिरफ्तारियों का विरोध कर रहे हैं |” ये लोग जांच एजेंसियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सभी जानते हैं कि पहले इनका किस तरह दुरुपयोग किया जाता था | श्री मुलायम यादव जी का बयान है कि कांग्रेस इनका दुरुपयोग करती थी और कांग्रेस इन एजेंसियों का डर दिखाकर समर्थन हासिल करती थी |
साथ ही 2013 में श्री प्रकाश करात ने कहा था कि कांग्रेस इन एजेंसियों का दुरूपयोग करती है | उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि सीबीआई पिजड़े में बंद तोता है जो मालिक के अनुसार बोलती है | उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके लिए चुनाव का मुद्दा नहीं है यह उनका मिशन है | उन्होंने कहा “देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए जी जान से जुटा हुआ हूं | भ्रष्टाचार के विरोध कानून बनाये हैं | कालेधन के लिए नया कानून बनाया है !