गिरिडीह : शहर के बस स्टैंड रोड में सोमवार की सुबह टमाटर से लदा एक पिकअप वैन पलट गया है | घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वैसे ही बिखरे टमाटर को लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई | कोई अपने हाथों में बाल्टी तो कोई प्लास्टिक का थैला व अन्य बर्तन लेकर टमाटर को लेने पहुंच गए | कुछ ही समय में देखते ही देखते लोगों ने आधे से ज्यादा टमाटर गायब कर दिए | मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की सारी जानकारी ली | इस घटना के बाद वाहन मालिक ने पिकअप को घटनास्थल से हटा दिया है | जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या JH10CS3306 स्पीड में थी और अनिंयत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है | राहत की बात है कि हादसे में कोई हताहत की सूचना नहीं है |