खूंटी : वन विभाग पर लगा मजदूरों को नकली नोटों से भुगतान करने का आरोप

 Khunti :  खूंटी जिले में वन विभाग पर मजदूरों को उनकी मेहनत का भुगतान नकली मनोरंजन बैंक के नोटों से करने का गंभीर आरोप लगा है. यह मामला तब सामने आया जब मजदूरों ने इन नोटों को स्थानीय दुकानों में चलाने की कोशिश की और पाया कि इनकी कोई कानूनी वैधता नहीं है.

नकली  नोट दिये जाने से मजदूर ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र के एरमेरे गांव में वन विभाग द्वारा 25 हजार पौधों के रोपण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत मजदूरों को भुगतान किया जाना था.

ग्राम प्रधान बर्नार्ड आइंद ने वनरक्षी राहुल कुमार महतो पर आरोप लगाया है कि रविवार देर शाम उन्हें मनोरंजन बैंक के नोटों का एक बंडल दिया गया और कहा गया कि इसे मजदूरों में बांट दिया जाये. ये नोट देखने में बच्चों के खेलने पैसे जैसे लगते हैं.  इन पर स्पष्ट रूप से मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है.

मजदूरों ने इन नोटों को स्थानीय दुकानों में चलाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि ये चलन में नहीं हैं. मजदूरों का कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन बदले में उन्हें नकली नोट देकर उनके साथ धोखा किया गया है. वे इसे एक बड़ा मज़ाक और अपमानजनक व्यवहार बता रहे हैं.

हालांकि वन विभाग के द्वारा इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि एरमेरे गांव के कुछ लोग विभाग को बदनाम करने के लिए यह मनगढ़ंत मामला उठा रहे है. https://youtu.be/b2MQlRJruY4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *