पटना: भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था | पर उनके चुनाव लड़ने से इनकार के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट में पवन सिंह की जगह एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है | इस बीच पवन सिंह ने बिहार से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है | उन्होंने कहा कि वह काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे |
पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा | उन्होंने आगे कहा कि मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूँगा | अब देखने वाली बात होगी कि पवन सिंह किस पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे | या फिर निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे |