पेरिस: भारतीय पैरा एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है | रविवार देर रात हुए मुकाबले में निषाद कुमार ने 2.04 मीटर की शानदार छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल की | निषाद कुमार का यह प्रदर्शन भारतीय पैरालंपिक दल के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है | पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह सातवां पदक है, जो टीम के लिए एक और बड़ी उपलब्धि साबित हुआ | इस जीत ने न केवल उन्हें बल्कि पूरे देश को गर्व का एहसास कराया है |