पेरिस ओलंपिक 2024: में मंगलवार (6 अगस्त) को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने वुमेंस रेसिलंग 50 किलोग्राम इवेंट में वर्ल्ड चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर असंभव को संभव कर दिया | वह जापान की यूई सुसाकी को हराने वालीं दुनिया की पहली रेसलर बन गईं | विनेश ने शुरुआत में पॉइंट खो दिए थे | वह अंत तक 0-2 से पीछे चल रही थीं, लेकिन अंतिम 20 सेकंड में उन्होंने सुसाकी को चौंकाते हुए मुकाबला अपने नाम किया | उन्होंने 3-2 से हराकर सुसाकी को स्वर्ण पदक से वंचित कर दिया |
पेरिस ओलंपिक में विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
27 वर्षीय लिवाच ने 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 50 किग्रा का कांस्य पदक जीता था | 2019 यूरोपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था | विनेश फोगाट का यह तीसरा ओलंपिक है | रियो में 2016 में उन्होंने ओलंपिक डेब्यू किया | वह महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में थीं !