मानसून सत्र : सदन के बाहर सत्ता पक्ष के विधायक बोले, डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा उठाकर राज्य को अस्थिर करने की साजिश

रांची: विधानसभा सत्र शुरू होने के पूर्व सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी सदन के बाहर प्रदर्शन किया | जहां नेताओं ने भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के बयान के विरोध में नारे लगाये | उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला गंभीर है | सरकार इसकी जांच कराएगी | डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा उठाकर कुछ लोग राज्य को अस्थिर करना चाहते है | लेकिन विपक्ष की इस तरह की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा | वहीं सत्ता पक्ष के प्रदर्शन समाप्त होने के बाद भाजपा विधायकों ने सरकारविरोधी नारे लगाये | पाकुड़ में छात्रावास में स्टूडेंट्स पर हमले का भी विरोध किया | उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *