रांची : बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है | इस संदर्भ में सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पाकुड़ जिला में संचालित सभी सरकारी विद्यालय (कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय सहित) एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य दिनांक 06.04.2024 से प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है | सभी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वार्डेन को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि/समयानुसार विद्यालय संचालन करना है |