रामगढ़ : जिले के गोला प्रखंड के तोयर गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई | बुधवार को भीषण बारिश के दौरान हुए वज्रपात दिनेश साव की मौके पर ही मौत हो गई | दिनेश अपने खेत में काम करके घर वापस लौट रहा था तभी वज्रपात की चपेट में आ गया | लोगों ने उसे आनन-फानन में गोला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तबतक वह दम तोड़ चुका था| वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है | परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है !